100+ save water slogan in hindi

100+ save water slogan in hindi | जल ही जीवन है इसी की महत्ता को समझते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ ने विश्व के सभी देशो को जल संरक्षण के प्रति सचेत करने हेतु विश्व जल दिवस जो की हर साल 22 मार्च को मनाया जाता है तो चलिए सबसे पहले विश्व जल दिवस यानि World Water Day के बारे में जानते है

100+ save water slogan in hindi
100+ save water slogan in hindi

100+ save water slogan in hindi

1. जल है जीवन की धारा इसे ना मिटाओ

2. घर-घर में बूंद-बूंद पानी बचाएंगे तो भविष्य का कल देख पाएंगे.

3. हर घर में पानी बचाना है, हर घर में खुशहाली लाना है

4. आज एक कदम और बढ़ाओ, जल बचाने की परंपरा बनाओ

5. सुख की एक ही परिभाषा, जल संरक्षण की हो भाषा

6. बूंद बूंद से है जीवन की आस, इसे व्यर्थ न बहाओ

7. आज से यह नियम बनाओ, सुबह शाम पानी को बचाओ

8. जल बचाओ, मरुस्थल हटाओ

9. पानी बचाने का नियम बनाओ, बच्चे बूढ़े सब को बतलाओ

10. पानी तभी बचेगा, जब आप बचाएंगे

11. जल ही है जीवन का आधार, जल बचाओ

12. पानी बचाओ, जीवन बचाओ

13. आओ आओ पानी बचाए, जीवन की डोर बचाए

14. सूखी धरा करें एक ही पुकार, जल बचाओ जीवन बचाओ

15. पानी से है हम सबकी पहचान इसे न खोना

16. आज नहीं बचाओगे जल, तो कल प्यासे मर जाओगे

17. आज पानी नहीं बचाओगे, तो कल अन्न कहां से लाओगे

18. हम सब ने यह ठाना है पानी को बचाना है

19. हम सब का एक ही सपना, पानी की हर बूंद को है बचाना

20. जल है तो कल है

21. पानी नहीं बचाओगे, तो प्यास कैसे भुजाओगे

save water slogan in hindi
save water slogan in hindi

22. जल होगा तो खुशियों का हर पल होगा

23. जल है जीवन का अमृत इसे न व्यर्थ बहाओ

24. आज बूंद-बूंद नहीं बचाओगे, तो कल बूंद बूंद को तरस जाओगे

25. आज जल नहीं बचाओगे, तो कल अकाल पाओगे

26. आज जल बचाओगे, तो कल समझदार कहलाओगे

27. खुशहाली का एक ही प्रतीक, जल संरक्षण

28. जल है अनमोल इसका नहीं है कोई मोल

29. आज जल बचाओगे, तो कल जीवन पाओगे

30. आप जल नहीं बचाओगे, तो कल आपके बच्चे प्यासे रह जाएंगे

31. अपनों से है प्यार तो पानी को बचाकर, करो उन पर एक उपकार

32. जल की बर्बादी, जीवन की बर्बादी

33. आज नहीं बचाओगे, तो कल बोतल में बंद जल पाओगे

34. जल नहीं बचाओगे, तो कल रोटी कपड़ा मकान कहां से लाओगे

35. पानी की हर बूंद में है जीवन, इसे बचाओगे तो होगा कल

36. अबकी बार, पानी को है बचाना

37. आज जल बचाएंगे, तो कल दु:ख नहीं पाएंगे

38. जल है जीवन की चाबी, इसे ना खोना

39. जल की होगी बर्बादी, तो नहीं होगी कोई आबादी

40. जहां होगी जल की बर्बादी, वहां नहीं होगी खुशहाली

41. जल संरक्षण, जरूरत भी और कर्तव्य भी.

42. पानी की रक्षा । देश की सुरक्षा ।

43. हर एक पानी की बूँद का महत्व समझे

44. पानी की रक्षा । देश की सुरक्षा ।।

45. जल जीवन का अनमोल रतन, इसे बचाने का करो जातन.

46. पानी की बरबादी रोकिए । पानी बिना क्या होगा जरा सोचिए ।।

47. पानी के बिना सूब मुरझा जाता है.

48. पानी बचाए, भविषय बचाए.

49. जल बचाइए । जीवन सवारिये ।।

50. परंपरागत जल संरक्षण की तकनीकों अपनाइए । कम कीमत में पानी बचाइए ॥

51. पानी बचाए, वो आपको बचाएगा. (save water slogan in hindi)

save water
save water

52. पानी बिना जीवन की कल्पना अधूरी । पानी की कमी से हालत है बुरी ।।

53. देश को अगर हो बचाना । पानी होगा आपको बचाना ।।

54. हम अपने भविष्य को सुरक्षित कर, जल बचाये, जीवन बचाये

55. जब आप पानी बचाते है तब आप ज़िंदगी बचाते है.

56. बूँद-बूँद से बनता सागर । पानी से होता जीवन उजागर ।।

57. धरती पर ज़िंदगी के लिए समुंदर को बचाए.

58. पानी को यू व्यर्थ ना बहाए, हमारी ज़िंदगी ख़तरे मे है.

59. पानी से है हरियाली । पानी नहीं तो जीवन मे होगी बदहाली ।।

60. पानी बचाने की पहल । जल का उचित उपयोग कर लाना होगा बदल ॥

61. इससे पहले की बाहौत देर हो जाए, पानी को बचाए.

62. जरुरत अनुसार पानी का कीजिए उपयोग । जल वचाव मे आपका होगा सहयोग ।।

63. पानी, जिसके लिए लोग मरते है.

64. ग्लास को उतना ही भरे जितना पानी पीना हो.

65. पानी बचाए, क्यूकी वो पेड़ पर नही उगता

66. अगर गिलास मे पानी बचा है तो, उसे पौधे मे दलदे.

67. खुशहाल ज़िंदगी के लिए पानी को बचाए.

68. पानी बिना जीवन नही

69. एक बात कभी न भूलना । पानी कभी व्यर्थ न ढोलना ।।

70. वृक्षारोपण कीजिये, जलवायु को बचाइए ।

71. जल ही जीवन है (save water slogan in hindi)

72. जल संरक्षण को अपनाना है

आने वाले कल को पानी की कमी से बचाना है

73. जल को ऐसे ही व्यर्थ गवाएंगे

फिर आने वाले कल में अपनी प्यास कैसे बुझाएंगे

74. जल ही जीवन का आधार है

75. जल है तो जीवन है जीवन है तो ये पर्यावरण है

पर्यावरण से ये धरती है और इस धरती से हम सब है

76. पानी को व्यर्थ नही गवाना है

पानी बचाकर जीवन बचाना है

77. आओ हम सबमिलकर यह अभियान चलाये

जीवन जीने हेतु जल को बचाए

78. आओ हाथ से हाथ मिलाये, और सभी मिलकर पानी को बचाए

79. जल जीवन के लिए सोना है

आओ प्रण करे इसे कभी नही खोना है

80. जल है तभी हम सबका आनेवाला कल है

81. पानी है सबसे अनमोल, क्यूकी यही है जीवन का मोल

जल ही जीवन है
जल ही जीवन है

82. आओ हम सब मिलकर कसमे खाए
पानी के हर बूंद को व्यर्थ होने से बचाए

83. दूषित नही करना है जल
नही तो नष्ट हो जायेगा हमारा आने वाला कल

84. जबतक जल रहेगा, तभी आने वाला हम सबका सुरक्षित कल रहेगा

85. जो पानी को बचाएगा वही तो समझदार कहलायेगा

86. स्वस्थ रहने के लिए योग करना और पानी का भी सदुपयोग करना

87. जो पानी के मोल को जानता है
वही तो जीवन के मोल को जानता है

88. पानी बचाने का करो हर जतन
क्यूकी पानी है बहुमूल्य अनमोल रतन

89. हर कोई प्यासा रह जायेगा
अगर पानी को नही बचाएगा

90. वही देश बनेगा महान
जहा पानी का होगा मान

91. बिन पानी सब जग सुना लागे. इसलिए पानी को बचाना है

92. जल ही जीवन का है आधार
आओ मिलके बचाए इस प्रकृति का उपहार

93. जल है धरती की अमूल्य निधि
जल बचाने से ही होंगी सबकी समृद्धि

94. जल ही जीवन है इसकी महिमा अपरम्पार
आओ मिलकर जल बचाए यह सपना करे साकार

95. पानी के लिए भी तरस जायेगे
अगर व्यर्थ में इसे ऐसे ही गवाएंगे

96. जल से ही है जीवन हमारा
जल बचाओ यही है हम सबका नारा

97. भविष्य को सुरक्षित बनाना है
तो जीवन जीने के लिए पानी बचाना है

98. जबतक इस धरती पर जल रहेगा
तभी तक आने वाला हमारा कल रहेगा

99 आओ जल को व्यर्थ होने से बचाए
जल बचाकर अपने देश को महान बनाये

100 बिन पानी के जीवन है बदहाली
पानी से होती है इस धरती पर होती है हरियाली

अगर आपको यह 100+ save water slogan in hindi अच्छे लगे तो अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करना ना भूले धन्यवाद।

 

 

Leave a Comment

Download file

×
Please wait while your url is generating... 10
વોટ્સએપ ગ્રુપમાં જોડાવા ➙ ક્લિક કરો
ટેલિગ્રામ ગ્રુપમાં જોડાવા ➙➙ ક્લિક કરો