Soundarya Sharma Viral News | लॉकडाउन के चलते अमरीका में फंसी इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की हो गई ऐसी हालत

अभिनेत्री Soundarya Sharma ने अमरीका में कोरोना वायरस महामारी के कारण फंसे 400 से अधिक हिंदुस्तानियों के साथ स्वदेश वापसी के लिए भारतीय दूतावास व विदेश मंत्रालय से सम्पर्क किया है. इन हिंदुस्तानियों में विद्यार्थी भी शामिल हैं.
Soundarya Sharma ने कहा, ‘ये सभी के लिए चुनौतीपूर्ण समय हैं, लेकिन मेरी सहानुभूति सती भारतीय विद्यार्थियों के साथ ही उन सैकड़ों विद्यार्थियों के साथ है, जो बिना किसी उचित आवास व संसाधनों के यहां फंसे पड़े हैं. मैं भारतीय दूतावास व विदेश मंत्रालय को हमें निकालने में सहायता के लिए लिखती रही हूं, लेकिन न तो कोई सकारात्मक रिएक्शन मिली है व न ही उन हिंदुस्तानियों को कोई सहायता दी गई है, जो यहां अपना गुजारा करने में असमर्थ हैं.’ (Poonam Pandey viral photos)

फिल्म ‘रांची डायरीज’ में कार्य कर चुकीं अभिनेत्री सौंदर्या शर्मा ने वहां से निकालकर हिंदुस्तान लाए जाने की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा, ‘मैं भारतीय दूतावास व विदेश मंत्रालय से उन सभी विद्यार्थियों व साथी हिंदुस्तानियों के लिए प्रोत्साहन पैकेज के लिए अनुरोध करूंगी जो यहां फंसे हुए हैं.’ बता दें कि एक्ट्रेस ली स्ट्रेसबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट के एक्टिंग कोर्स में शामिल होने के सिलसिले में लॉस एंजेलिस गई थीं.