शरीर का कौन सा अंग अँधेरे में हो जाता है बड़ा, आता है जवाब तो दीजिये कमेंट में
टीम डिजिटल : IAS में कुछ ऐसे सवाल पूछ लिए जाते हैं जो सुनने में बड़े ही अटपटे लगते हैं पर उनका जवाब बिलकुल ही आसान होता है।ये सवाल व्यक्ति को नर्वस करने के लिए पूछे जाते हैं।आज हम भी कुछ ऐसे ही सवाल देखेंगे, तो चलिए शुरू करते हैं।
सवाल : किस चीज़ की परछाई नहीं होती।
जवाब : सड़क की कोई परछाई नहीं होती।
सवाल : ऐसा कौन सा जानवर है जिसका खून नीला होता है?
जवाब : ऑक्टोपस का खून नीला होता है।
सवाल : ऐसी कौन सी चीज़ है जो ऊपर भी जाती ही और निचे भी आती है पर अपनी जगह से नहीं हिलती?
जवाब : सीढ़ी
सवाल : मानव शरीर का कौन सा अंग अँधेरे में बड़ा हो जाता है
जवाब : आँख की पुतली अँधेरे में बढ़ी हो जाती है।